Jaunpur news कर्बला के 72 शहीदों को मजलिस में किया गया याद, मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी ने पेश किया नौहा-मातम

Share

कर्बला के 72 शहीदों को मजलिस में किया गया याद, मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी ने पेश किया नौहा-मातम

Jaunpur news शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय रौज़ा पंजा शरीफ दरगाह मौला अली शाहपंजा मजार परिसर में आयोजित मजलिस-ए-शब्बेदारी में कर्बला के 72 शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना सैय्यद कल्बे रुशैद सईद रिजवी और मौलाना मासूम रज़ा कैफी इमामे जुमा भादी ने मजलिस को संबोधित किया।

मजलिस में अंजुमन द्वारा गमगीन माहौल में नौहा, मातम व ताज़ियत पेश किया गया। मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी जब करबला की त्रासदी और 72 शहीदों की कुर्बानियों का ज़िक्र कर रहे थे, तो मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। मजलिस के समापन पर ताबूत और अलम की ज़ियारत कराई गई।

देश-दुनिया के हालात पर भी रखी बात

मीडिया से बातचीत में मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी ने इरान-इज़राइल युद्ध को लेकर शांति और इंसानियत का संदेश दिया। भारत-पाकिस्तान युद्ध व सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

कश्मीर में जाति पूछकर किए गए आतंकी हमले पर उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और आतंकवाद के विरुद्ध देश को एकजुट होना चाहिए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: नेहाल असगर, मास्टर ज़फर, इकबाल मेहंदी, इस्तियाक़ हुसैन, हुसैन अब्बास, दानिश रिजवी, हाशिम अली, नय्यर रिजवी, सुलेमान अब्बास, जफ़र अब्बास सहित कई गणमान्य व्यक्ति।

About Author