Jaunpur news छलकते आँसुओं में बंधी उम्मीद की राखी: कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए महिला ने एसडीएम को बनाया राखी भाई

छलकते आँसुओं में बंधी उम्मीद की राखी: कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए महिला ने एसडीएम को बनाया राखी भाई
एसडीएम कुणाल गौरव ने दिया भरोसा—“बहन, तुम्हारी हर संभव मदद की जाएगी”
रिपोर्ट: दीपक शुक्ला
शाहगंज, जौनपुर।
Jaunpur news स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया, जब एक महिला ने एसडीएम कुणाल गौरव को राखी बांधते हुए अपने कैंसर पीड़ित पति की जान बचाने की गुहार लगाई। महिला की पीड़ा और ममता से पूरा परिसर भावुक हो उठा।
ग्राम पक्खनपुर निवासी पार्वती यादव, जिनके पति अशोक यादव बीते एक दशक से माउथ कैंसर से जूझ रहे हैं, ने अपने पति के इलाज के लिए हर संभव दरवाजा खटखटाया, लेकिन निराशा हाथ लगी। आर्थिक तंगी के कारण इलाज रुक चुका है। ऐसे में आखिरी उम्मीद के तौर पर वह तहसील परिसर पहुंचीं।
जब एसडीएम कुणाल गौरव सभागार से निकलकर कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, तभी गेट पर पार्वती ने उनका हाथ पकड़ लिया और भावुक होकर राखी बांध दी। आंखों से बहते आंसुओं के साथ उन्होंने कहा—“भैया, मेरे पति की जान बचा लीजिए। मैं बहुत मजबूर हूं।” यह सुनकर एसडीएम भी भावुक हो गए और महिला को कार्यालय ले जाकर पूरी बात समझी।
महिला ने बताया कि उनके पास न राशन कार्ड है, न आयुष्मान कार्ड, और ऊपर से बिजली का बिल भी हजारों रुपये का आ गया है। एसडीएम कुणाल गौरव ने तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर शिवशंकर यादव और विद्युत विभाग के एसडीओ को बुलाकर मौके पर ही राशन कार्ड बनवाने व बिजली बिल संशोधित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पार्वती से कहा, “आप अब मेरी बहन हैं। आपकी हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ताकि आपके पति का इलाज हो सके।”
एसडीएम कुणाल गौरव की इस मानवीय पहल की पूरे तहसील क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील और कर्मठ अफसर ही असली जनसेवक होते हैं, जो पीड़ित की मदद को अपना फर्ज मानते हैं।
।