जौनपुर पुलिस/उड़नदस्ता की टीम ने अभियान चलाकर 943,000/-( नौ लाख तिरालिस हजार ) किया बरामद

Share

-जनपद जौनपुर।

जिलाधिकारी जौनपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जौनपुर के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत एवं अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में दिनांक-23.02.2022 को जौनपुर पुलिस/उड़नदस्ता टीमों द्वारा कुल 943,000/-( नौ लाख तिरालिस हजार ) रुपया बरामद किया गया जिसका विवरण निम्न है।

1. थाना केराकत- आज दिनांक-23.02.2022 को थाना केराकत जौनपुर पुलिस टीम द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान सरायबीरु चौराहे पर आदर्श आचार संहिता के नियमों के विपरीत राजेश कुमार साहू पुत्र प्रेमचन्द्र साहू निवासी नरहन केराकत जौनपुर के पास से ₹100000/- ( एक लाख ) तथा नीरज यादव पुत्र सुबई यादव निवासी गंगौली थाना केराकत जौनपुर के पास से 102000/- रुपए ( एक लाख दो हजार मात्र) कुल 202000/- रुपए की बरामदगी की गयी एवं नियमानुसार विधिक कार्रवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण-
1. 202000/- ( दो लाख दो हजार रुपए)

2. थाना मुंगराबादशाहपुर- आज दिनांक-23.02.2022 को थाना मुंगराबादशाहपुर उड़नदस्ता टीम द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 368 विधानसभा मुगराबादशाहपुर क्षेत्र अन्तर्गत मछलीशहर तिराहा कस्बा मुगराबादशाहपुर में चेकिंग के दौरान आचार संहिता के नियमों के विपरीत राजीव कुमार पुत्र स्व0 फूलचन्द्र गुप्ता निवासी गुड़हाई थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर के बैग से 2,00000/ (दो लाख) रुपये नकद की बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण:-
1. 2,00000/ (दो लाख ) रुपये नकद ।

3. * थाना बक्शा-* आज दिनांक 23/02/2022 को आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र मल्हनी की SST टीम द्वितीय मजिस्ट्रेट डा0 अवधेश कुमार यादव की टीम द्वारा नौपेड़वा थाना क्षेत्र बक्सा में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन सं0 UP 62 T 4757 में सीट के नीचे रखा 192000/रू0 नकद विशाल पुत्र अनन्तलाल निवासी धनियामऊ के कब्जे से बरामद किया गया ।
बरामदगी का विवरण-
1.वाहन सं0 UP 62 T 4757 पिकप से 192000/रू0 नकद

4. थाना कोतवाली- आज दिनांक-23.02.2022 को थाना कोतवाली जौनपुर उडनदस्ता टीम द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 366 विधानसभा सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नईगंज तिराहा प्रेट्रोल पम्प के पास चेकिंग के दौरान आचार संहिता के नियमों के विपरीत हिमांशु जायसवाल पुत्र स्व0 राधेश्याम जायसवाल ग्राम उर्दू बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र 27 वर्ष के बैंग से 1,45000/(एक लाख पैतालीस हजार)रूपये नगद की बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरणः-
1. 1,45000/(एक लाख पैतालीस हजार)रूपये नगद

5. थाना सुजानगंज- आज दिनांक-23.02.2022 को थाना सुजानगंज जौनपुर उडनदस्ता टीम द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत 368 मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के अंतर्गत सुजानगंज थाने के सामने चेकिंग के दौरान आदर्श आचार संहिता के नियमों के विपरीत अम्बुज सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम दीपकपुर थाना सुजानगंज जौनपुर के बैग से ₹127500/- रुपए की बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्रवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण-
1. 127500/- (एक लाख सत्ताईस हजार पाँच सौ रुपए)

6. थाना खेतासराय- आज दिनांक-23.02.2022 को थाना खेतासराय जौनपुर उडनदस्ता टीम द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत 366 सदर जौनपुर के अंतर्गत कस्बा खेतासराय में चेकिंग के दौरान आदर्श आचार संहिता के नियमों के विपरीत इश्तियाक अहमद पुत्र एखलाक अहमद निवासी वार्ड नंबर 7 कासिमपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष के बैग से ₹76500 रुपए की बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्रवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण-
1. 76500 रुपए

About Author