Jaunpur news मदरसा चश्मये हयात में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जौनपुर: मदरसा चश्मये हयात में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर, जलालपुर।
ब्लॉक क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात, रेहटी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से शैक्षणिक प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर मिलने पर उन्होंने संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक उपस्थिति पंजिका, छात्र उपस्थिति पंजिका व मध्याह्न भोजन पंजिका की भी गहनता से जांच की गई। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए उन्होंने खुद भोजन ग्रहण किया और रसोइया के कार्य की सराहना करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाए जाने की सलाह दी।
निरीक्षण के अंत में मदरसा प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद को निर्देशित किया गया कि बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, जिससे वे देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
इस दौरान रवि गुप्ता, मोहम्मद जावेद समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मोहम्मद जावेद