Jaunpur news आरओ/एआरओ परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

Share


जौनपुर: आरओ/एआरओ परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

जौनपुर।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने टीडी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जनपद में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 22,176 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

डीएम ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सीटिंग प्लान और मूलभूत सुविधाएं पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा कराई जाएगी, किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


About Author