उडनदस्ता टीम सदर-2 जौनपुर द्वारा चेकिंक के दौरान 1,35000/(एक लाख पैतीस हजार)रूपये नगद किया गया बरामद

Share

जौनपुर

उडनदस्ता टीम सदर-2 जौनपुर द्वारा चेकिंक के दौरान 1,35000/(एक लाख पैतीस हजार)रूपये नगद किया गया बरामद

आज दिनांक 23.02.2022 को थाना कोतवाली जौनपुर उडनदस्ता टीम मजिस्ट्रेट श्री अजय कुमार चतुर्वेदी मय महराह पुलिस टीम उ0नि0 श्री विवेकानन्द सिंह ,का0राजू कुमार ,का0 अनिल कुमार यादव, अभिषेक कुमार (विडियो ग्राफर) ,सत्य प्रकाश (ड्राईवर) के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 366 विधानसभा सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नईगंज तिराहा प्रेट्रोल पम्प के पास चेकिंग के दौरान आचार संहिता के नियमों के विपरीत हिमांशु जायसवाल पुत्र स्व0 राधेश्याम जायसवाल ग्राम उर्दू बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र 27 वर्ष के बैंग से 1,35000/(एक लाख पैतीस हजार)रूपये नगद की बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरणः-
-1,35000/(एक लाख पैतीस हजार)रूपये नगद
बरामदगी टीमः-

  1. श्री अजय कुमार चतुर्वेदी उडनदस्ता टीम मजिस्ट्रेट विधानसभा-366 सदर जनपद जौनपुर
    2.उ0नि0 श्री विवेकानन्द सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
    3.का0राजू कुमार थाना कोतवाली जौनपुर
    4.का0 अनिल कुमार यादव थाना कोतवाली जौनपुर
    5.अभिषेक कुमार (विडियो ग्राफर)
    6.सत्य प्रकाश (ड्राईवर)

About Author