January 26, 2026

नकली सोना बेचने वाले वाले को दुकानदार ने पकड पुलिस को सौपा

Share

नकली सोना बेचने वाले वाले को दुकानदार ने पकड पुलिस को सौपा

मीरगंज।स्थानीय बाजार स्थित आभूषण के दुकानदार को नकली सोना देकर ठगने वाले बदमाश को दुकानदार ने पकड़ पुलिस को सौप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को पकड़कर थाने ले कर चली गई।
करियांव मीरगंज बाजार निवासी राजन कौशल ने बताया कि सोमवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने नकली झाली को सोने की बताकर बेचने पहुचा। और झाली निकालकर देने लगा। इसके पूर्व में भी बदमाश द्वारा अंगूठी व अन्य सोने के सामान को दुकानदार को बेचकर चूना लगाने का काम किया गया था। वह दुकान पर जैसे ही पहुचा था कि दुकानदार ने उसे पहचान लिया और आसपास के दुकानदारों को धीरे से फोन कर बुला लिया। जिसके बाद पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपने फूफा के कहने पर बाहर से सामान लाकर लोगों को बेचता है जिसके बाद दुकानदार ने उसे बैठाकर पुराने सामान का पैसा भी मंगवाया और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर थाने ले कर चली गई।
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पकड़ा गया अभियां भदोही व मीरगंज थाना के मेदपुर बनकट के निवासी हैं।
इस संबंध में मीरगंज सुरेश कुमार सिह ने बताया कि दोनों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।आरोपो की जांच की जा रही है।

About Author