Jaunpur news तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
जौनपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत थाना लाइन बाजार पुलिस ने शुक्रवार को 315 बोर के देशी तमंचा और कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान ज्ञानसू श्रीवास्तव पुत्र स्व रवि प्रकाश श्रीवास्तव निवासी ग्राम शहबाजपुर (कन्धरपुर) थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
लाइन बाजार थाने के उपनिरीक्षक ईश्वर चंद, कांस्टेबल
देवेंद्र यादव के साथ आज रसूलाबाद तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार ज्ञानसू श्रीवास्तव नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के बाद पुलिस उसे थाने ले आई। यहां विधिक कार्रवाई करने के बाद चालान न्यायालय भेज दिया है।