Jaunpur news पीडीए के नाम पर ढोंग कर रहे हैं अखिलेश यादव: ओमप्रकाश राजभर

पीडीए के नाम पर ढोंग कर रहे हैं अखिलेश यादव: ओमप्रकाश राजभर
कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ता के घर पहुंच जताई संवेदना, विपक्ष पर बोला हमला
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को गौराबादशाहपुर कस्बे के उत्तर मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यकर्ता मनीष मौर्य के घर पहुंचकर उनके पिता स्वर्गीय रामनरायन मौर्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री राजभर ने कार्यकर्ताओं को “भगवान समान” बताया। उन्होंने कहा, “पार्टी कार्यकर्ता मेरी ताकत हैं, उनके सम्मान की रक्षा के लिए मैं सदैव संघर्ष करता रहूंगा।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नाम पर पिछड़े समाज को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि, “2027 में सपा का खाता तक नहीं खुलेगा। जब सपा की सरकार आती है, तो उनके नेता और कार्यकर्ता गुंडई पर उतर आते हैं। अब वही लोग पिछड़े समाज का मसीहा बनने का ढोंग कर रहे हैं।”
मंत्री राजभर ने अपने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। यदि किसी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान सुभासपा विधायक बेदी राम (जखनियां), राष्ट्रीय महासचिव जेपी सिंह, जिलाध्यक्ष चंदन राजभर, सूचना मंत्री इरशाद अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, रमेश चौहान, हरिलाल शर्मा, हीरा लाल आदि नेता उपस्थित रहे।
इसके पश्चात मंत्री ओमप्रकाश राजभर करंजाकला ब्लॉक के तियरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सुभासपा के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया।