October 15, 2025

Jaunpur news मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे अपात्र

Share

मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे अपात्र

जब घोर गरीबी 5प्रतिशत तो80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज क्यों

जौनपुर, जंघई।

Jaunpur news सरकार की मुफ्त अनाज योजना का लाभ प्रतिमाह भारी संख्या में अपात्रों को दिया जा रहा है। जिससे देश के लोगों में श्रम करने की प्रवृत्ति पर न केवल अंकुश लग रहा है,बल्कि उनमें अकर्मण्यता भी बढ़ती जा रही है। मुफ्त राशन पाकर 75 प्रतिशत अपात्र आराम से बिना कुछ काम किए ही अपना जीवन बसर कर रहे हैं।
देश के सरकारी राशन की दुकानों पर प्रायः बुलेट मोटर साइकिल और बोलोरो लेकर अपात्र राशन के लिए आए दिखाई पड़ जाते हैं। प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि सरकार मुफ्त राशन बांट कर जहां सरकारी कृषि क्षेत्र के धन की हानि कर रही है ,वहीं लोगों को बिना हाथ पांव मारे मुफ्त में खाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है।लोगों ने कहा कि सरकार करोड़ों टन अनाज प्रतिमाह मुफ्त में अपात्रों में बाँट दे रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से मुफ्त राशन पाकर लोग अपने खेतों में कृषि कार्य करने से दिनों दिन मोह भंग करते जा रहे हैं।
इस संदर्भ में देश के जाने माने कृषि अर्थ शास्त्री और कृषि लागत _मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने भी केंद्र सरकार की मुफ्त अनाज वितरण योजना पर सवाल उठाते हुए हुए कहा है कि जब देश में घोर गरीबी 5 प्रतिशत है तो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज क्यों दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक धन का अधिकांश हिस्सा सब्सिडी में ही जा रहा है।जबकि सरकार इसे लांग टर्म में भी निवेश कर सकती है।

About Author