Jaumpur news करंजाकला के सौ गांवों में दो दिन से अंधेरा, बिजली न मिलने से किसान परेशान

करंजाकला के सौ गांवों में दो दिन से अंधेरा, बिजली न मिलने से किसान परेशान
परसनी फीडर की आपूर्ति बाधित, सिंचाई ठप, आंदोलन की चेतावनी
Jaunpur news जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसनी फीडर से जुड़े करंजाकला ब्लॉक के करीब सौ गांवों में बीते दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे पूरे इलाके में अंधेरा छा गया है और ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, जिनकी सिंचाई पूरी तरह रुक गई है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि परसनी विद्युत उपकेंद्र से संचालित फीडर में बीच-बीच में 50 से अधिक गांवों को नदियापारे फीडर से काटकर जोड़ा गया था। इस समय परसनी फीडर पर सर्वाधिक गांवों की आपूर्ति निर्भर है। बुधवार से इस फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि परसनी गांव में फीडर की मुख्य लाइन गिर गई थी, जिसे गुरुवार को दुरुस्त कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी।
शुक्रवार सुबह 9 बजे तक भी बिजली नहीं आई थी, जिससे ग्रामीणों के घरेलू और कृषि कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। धान की रोपाई और सिंचाई का कार्य रुक गया है, जिससे किसान बेहद चिंतित हैं।
किसानों का कहना है कि परसनी फीडर की स्थिति पहले से ही खराब है। बार-बार ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। उन्होंने मांग की है कि जिन गांवों को नदियापारे फीडर से काटकर परसनी फीडर में जोड़ा गया था, उन्हें फिर से पूर्ववत जोड़ा जाए, ताकि फीडर पर लोड कम हो सके और आपूर्ति सुचारु हो। साथ ही, बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या का भी स्थायी समाधान किया जाए, अन्यथा व्यापक आंदोलन किया जाएगा।