Jaunpur news कोतवाली पुलिस को लावारिस हालत में मिला 12 वर्षीय बालक, चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया

जौनपुर: कोतवाली पुलिस को लावारिस हालत में मिला 12 वर्षीय बालक, चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया
जौनपुर।
Jaunpur news शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक 12 वर्षीय बालक को लावारिस हालत में घूमते हुए बरामद किया। बालक की पहचान सुनिश्चित करने और उसके परिजनों का पता लगाने के प्रयास में जुटी पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।
पुलिस के अनुसार, बच्चा शहर के व्यस्त इलाके में अकेला घूम रहा था और जब उससे पूछताछ की गई तो वह ठीक से कुछ बता नहीं सका। इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया और फिर चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया।
कोतवाली पुलिस एवं चाइल्ड केयर सेंटर की टीम संयुक्त रूप से बच्चे के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, ताकि उसे सुरक्षित रूप से घर पहुंचाया जा सके। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कोई इस बच्चे को पहचानता हो तो तुरंत कोतवाली पुलिस से संपर्क करें।