Jaunpur news ट्रक की चपेट में आने से आशा कार्यकर्ता की मौत, मरीज ले जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल

जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से आशा कार्यकर्ता की मौत, मरीज ले जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल
जौनपुर (जलालपुर)।
Jaunpur news स्थानीय बाजार के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आशा कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज को लेकर जा रहा मोपेड सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी मोहम्मद असलम अपनी पत्नी रूबीना बेगम को इलाज के लिए मोपेड से आशा कार्यकर्ता आशा मौर्य (उम्र लगभग 45 वर्ष), पत्नी जयप्रकाश मौर्य के साथ लेकर पहले रेहटी ब्लॉक स्थित एक चिकित्सक के पास गए थे। डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड लिखे जाने पर वे जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहाँ जांच कराकर तीनों वापस घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे जलालपुर बाजार के समीप पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में आशा कार्यकर्ता आशा मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोपेड चालक मोहम्मद असलम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।