Jaunpur news मुंबई से फरार शातिर अपराधी जौनपुर में गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में है वांछित

मुंबई से फरार शातिर अपराधी जौनपुर में गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में है वांछित
जौनपुर।
Jaunpur news मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अपराधी को जौनपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोहम्मद वसीम, पुत्र इरशाद शाह, मूल रूप से थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के मनवल गांव का निवासी है और वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर में छिपकर रह रहा था।
सूत्रों के अनुसार, वसीम ने महाराष्ट्र के पालघर जनपद अंतर्गत नालासोपारा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद फरार हो गया था। मुंबई पुलिस द्वारा लंबे समय तक तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने यूपी एसटीएफ से संपर्क किया। इसके बाद एसटीएफ लखनऊ टीम के निरीक्षक दिलीप तिवारी, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता तथा उनकी टीम ने मुंबई के पालघर थाने के पुलिसकर्मियों – सुभाष कारवुले और हेड कांस्टेबल रमेश के साथ मिलकर वसीम की तलाश शुरू की।
संयुक्त टीम को सूचना मिली कि वसीम जौनपुर के मोहल्ला तारापुर में छिपा हुआ है। शुक्रवार सुबह दोनों टीमों ने शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा से संपर्क किया, जिनके निर्देशन में सराय पोखता चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी कर वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नालासोपारा से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद वसीम पर मुंबई के विभिन्न थानों में हत्या, बलात्कार, लूट और चोरी जैसे गंभीर मामलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, उसे मुंबई की एक अदालत ने पूर्व में 9 वर्ष की सजा सुनाई थी। सजा पूरी करने के बाद वह पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया।
मुंबई पुलिस अब आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश करेगी, जिसके बाद उसे मुंबई ले जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।