Jaunpur news मामूली बारिश में धंसी सड़कें, आप नेता ने अमृत योजना में भ्रष्टाचार की उठाई जांच की मांग

Share


जौनपुर: मामूली बारिश में धंसी सड़कें, आप नेता ने अमृत योजना में भ्रष्टाचार की उठाई जांच की मांग

जौनपुर।
Jaunpur news शहर में मंगलवार को हुई हल्की बारिश के बाद एक बार फिर सड़कों की जर्जर हालत उजागर हो गई। जगह-जगह सड़कें धंस गईं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने तीखा हमला बोला।

डॉ. मिश्र ने कहा, “जौनपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार है, फिर भी विकास कुपोषण का शिकार बना हुआ है। मामूली सी बारिश में सड़कें धंस जा रही हैं। शहर में लोग जान हथेली पर रखकर घर से निकलने को मजबूर हैं, क्योंकि यह भरोसा नहीं रह गया है कि कब कौन सी सड़क धंस जाए और कोई हादसा हो जाए।”

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन लगातार चेतावनी के बावजूद कुंभकर्णी नींद में है। डॉ. मिश्र ने कहा, “यह सिर्फ सड़कें नहीं धंस रहीं, बल्कि सरकार की साख धंस रही है। भ्रष्टाचार रूपी राक्षस जनता को निगल रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि अमृत योजना के तहत 246 करोड़ रुपये की लागत से कराई गई सीवर लाइन का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। डॉ. मिश्र ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की और चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करेगी।


About Author