Jaunpur news करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

Share

करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
कोठवार घनघनुवा गांव का मामला, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

जौनपुर।
Jaunpur news सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार घनघनुवा गांव में मंगलवार रात एक हृदयविदारक घटना में 30 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलशन कुमार पुत्र दयाराम के रूप में हुई है, जो गिरधरपुर गांव में बिजली का तार जोड़ने गया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुलशन तार जोड़ते समय अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि गुलशन एक मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था। उसकी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उसकी तारीफ करता नजर आया। एक बुजुर्ग ने नम आंखों से कहा, “बहुत ही भला लड़का था गुलशन, कभी किसी से ऊंची आवाज़ में बात तक नहीं करता था।”

परिजनों की हालत बदतर है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता दयाराम बेटे की तस्वीर को निहारते हुए बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं।

बिजली विभाग की लापरवाही सवालों के घेरे में
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। गांव में कई दिनों से बिजली की खराबी बनी हुई थी, लेकिन विभाग ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। थक-हारकर ग्रामीणों ने निजी तौर पर गुलशन को तार जोड़ने के लिए बुलाया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर बिना सुरक्षा इंतजामों के बिजली की मरम्मत करवाई जाती है, जिससे जान का खतरा बना रहता है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन को इस मौत की जवाबदेही नहीं लेनी चाहिए?

पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की बात सामने आई है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

About Author