Jaunpur news अहमदपुर के किसानों ने चकबंदी की उठाई मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

अहमदपुर के किसानों ने चकबंदी की उठाई मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर।
Jaunpur news अहमदपुर गांव के किसानों ने बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर गांव में चकबंदी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से चकबंदी प्रक्रिया अधूरी पड़ी है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि गांव में पिछली बार करीब 65 वर्ष पूर्व चकबंदी हुई थी। तब से अब तक गांव की ज़मीन का सही बंटवारा नहीं हो पाया है। खेत अलग-अलग दिशाओं में बिखरे हुए हैं, जिससे न सिर्फ खेती में कठिनाई हो रही है, बल्कि सिचाई के लिए रास्ते और नालियों की भी भारी कमी है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। उन्होंने दो वर्ष के भीतर गांव में चकबंदी प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की।
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नीरज सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।