Jaunpur news चौकी इंचार्ज पर पक्षपात का आरोप, पीड़िता ने मांगी जानमाल की सुरक्षा

Share


चौकी इंचार्ज पर पक्षपात का आरोप, पीड़िता ने मांगी जानमाल की सुरक्षा

जौनपुर।
थाना लाइन बाजार क्षेत्र के शीतला चौकिया रोड स्थित लखनपुर गांव की निवासी दीपा जायसवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने चौकी इंचार्ज पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

दीपा जायसवाल का कहना है कि 11 जुलाई 2025 को पारिवारिक भूमि विवाद को लेकर उनके देवर सोनू जायसवाल, शिवम जायसवाल, जेठ गोपाल जायसवाल, ससुर चंद्रभान जायसवाल तथा अंजलि जायसवाल समेत कुल 6-7 लोगों ने उन पर हमला किया। इस हमले में उन्हें गंभीर आंतरिक चोटें आईं, और उन्होंने दावा किया कि गर्दन में भी चोट के चलते क्रैक आ गया है।

पीड़िता का आरोप है कि लखनपुर चौकी प्रभारी ईशचंद यादव ने प्रारंभ से ही मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपियों से मिलीभगत के चलते निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद तीन लोगों — सोनू, गोपाल और अंजलि — के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। जबकि पीड़िता के अनुसार उन्होंने पाँच नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन दो नाम जानबूझकर हटाए गए।

दीपा जायसवाल ने यह भी कहा कि घटना का वीडियो साक्ष्य उनके पास मौजूद है, जिसमें 6-7 लोगों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए साफ देखा जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घटना के दिन ही क्षेत्राधिकारी नगर से मिलकर जानमाल की सुरक्षा हेतु प्रार्थना पत्र देकर लौटीं, तभी आरोपियों ने दोबारा उन्हें धमकाते हुए कहा कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

पीड़िता ने आशंका जताई कि आरोपी खुलेआम गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं और पुलिस की निष्क्रियता के चलते अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।

दीपा जायसवाल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विवेचना लखनपुर चौकी से हटाकर किसी अन्य थाने या अधिकारी को सौंपी जाए, जिससे उन्हें न्याय और सुरक्षा मिल सके।


About Author