Jaunpur news पत्थरगड्डी उखाड़ने के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पत्थरगड्डी उखाड़ने के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के मोथहां गांव में खेत की सीमा चिन्हित करने हेतु की गई पत्थरगड्डी को उखाड़ फेंकने के आरोप में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई किसान की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई।
मोथहां निवासी पतिराज प्रजापति ने जफराबाद थाने में सोमवार को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके खेत की सरकारी पैमाइश बीते वर्ष राजस्व विभाग द्वारा की गई थी, जिसमें राजस्व टीम ने सीमांकन हेतु पत्थरगड्डी कराई थी। आरोप है कि दिनांक 6 मई को गांव के ही सुरेन्द्र, महेन्द्र, विरेन्द्र, रामाशीष और राकेश ने उक्त पत्थरगड्डी को जबरन उखाड़ फेंका। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी और पीछा कर जान से मारने की कोशिश की।
पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत जफराबाद थाना में दर्ज कराई। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर नामजद पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।