Jaunpur news डॉ. आशुतोष पाण्डेय बने राष्ट्रीय सेवा योजना के नवीन अंशकालिक कार्यक्रम अधिकारी

Share


डॉ. आशुतोष पाण्डेय बने राष्ट्रीय सेवा योजना के नवीन अंशकालिक कार्यक्रम अधिकारी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जलालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई संचालन हेतु समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष पाण्डेय को नवीन अंशकालिक कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा विधिवत रूप से अनुमोदित की गई है, जो आगामी तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगी।

ज्ञात हो कि पूर्व में यह दायित्व डॉ. जगत नारायण सिंह के पास था, जिनका कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत महाविद्यालय प्रशासन ने तीन योग्य शिक्षकों के नाम विश्वविद्यालय को प्रस्तावित किए थे। विचार-विमर्श और योग्यता के आकलन के पश्चात कुलपति महोदया द्वारा डॉ. पाण्डेय के नाम पर सहमति प्रदान की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने डॉ. पाण्डेय को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में एनएसएस की गतिविधियाँ और अधिक सशक्त और समाजोपयोगी होंगी।

नियुक्ति की घोषणा होते ही महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण व्याप्त हो गया। इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस पल को और अधिक गरिमामयी बना दिया। कार्यक्रम में डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. संजय नारायण सिंह, डॉ. अखिलेश चन्द्र सेठ, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. उज्ज्वल सिंह, सहित अनेक संकाय सदस्य एवं श्रीकृष्ण सिंह, डॉ. सी.वी. त्रिपाठी, डॉ. अजिताभ नारायण मिश्र, डॉ. सीमा सिंह, शिवांगी सिंह, सोमारूराम प्रजापति, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. मिथिलेश सिंह आदि गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।

साथ ही, महाविद्यालय के गैर-शैक्षणिक स्टाफ ने भी डॉ. पाण्डेय की नियुक्ति का स्वागत किया, जिनमें अजय कुमार सिंह, प्रमय कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. नीलम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, बफाती अली, शिवसहारे, युधिष्ठिर कुमार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

डॉ. आशुतोष पाण्डेय को उनके इस नए दायित्व हेतु हार्दिक बधाई एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएँ।


About Author