Jaumpur news गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई

जौनपुर: गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
सुजानगंज, जौनपुर।
Jaunpur news थाना सुजानगंज पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में गुल्लू पुत्र सुरेन्द्र नट (निवासी ग्राम चौरी, थाना जलालपुर, उम्र करीब 40 वर्ष) और बबलू पुत्र टुडी (निवासी ग्राम मझगवाँ कला, थाना जलालपुर, उम्र करीब 48 वर्ष) शामिल हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने 16 जुलाई 2025 को दोनों को बराई मोड़ से गिरफ्तार किया। आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- गुल्लू पुत्र सुरेन्द्र नट, ग्राम चौरी, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर
- बबलू पुत्र टुडी, ग्राम मझगवाँ कला, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर
गुल्लू का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 57/2024: धारा 147, 148, 149, 504, 307, 186 भादंवि, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 7 सीएल एक्ट (थाना सुजानगंज)
- मु.अ.सं. 181/2025: धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट (थाना सुजानगंज)
बबलू का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 57/2024: धारा 147, 148, 149, 504, 307, 186 भादंवि, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 7 सीएल एक्ट (थाना सुजानगंज)
- मु.अ.सं. 181/2025: धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट (थाना सुजानगंज)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- श्री यजुवेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुजानगंज
- उ0नि0 आनन्द कुमार व उनकी टीम: हे0का0 मानस तिवारी, का0 संजीव कुमार, का0 अजय कुमार (एसओजी टीम)
- का0 शिवशंकर यादव व का0 संजय चौहान (थाना सुजानगंज)