Jaunpur news प्रशिक्षण की उपयोगिता को दिल से समझने की जरूरत, डॉ विनोद

प्रशिक्षण की उपयोगिता को दिल से समझने की जरूरत, डॉ विनोद
संदर्भदाताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण डायट में प्रारंभ
जौनपुर।
एफ एल एन एवं एन सीई आर टी पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण मंगलवार को डाइट सभागार में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक डा० विनोद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
सरस्वती वन्दना के उपरांत अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने प्रशिक्षण की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने सभी संदर्भदाताओ से सम्बंधित ब्लाक में सफल प्रशिक्षण कराने की शुभकामना दी। सभागार में संदर्भदाता के रूप में पूर्व ए आरपी, मौजूदा एआरपी व के आर पी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण एस आर जी, कमलेश यादव एवं डायट प्रवक्ता द्वारा दिया गया।
पूर्व ए आर पी प्रशांत मिश्र ने कहा कि पाठ में जो परिवर्तन हुए हैं, बच्चों के लिए वह और रूचिकर होंगे। सभागार में एआर पी विनोद सिंह, ऋषिपति,श्री प्रकाश सिंह,रत्नेश, गिरीश सिंह, सुभाष तिवारी
सिंह,एआर पी राजमणि यादव, विनोद, देवमणि तिवारी आदि रहे।