Jaunpur news तमंचा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
तमंचा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

कई वारदातों में पुलिस को थी इसकी तलाश

  • Jaunpur news जौनपुर। जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान खेतासराय थाना क्षेत्र के कांवरिया गांव निवासी मंगल सिंह के रूप में हुई है।
  • पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी रामाश्रय राय को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके का एक नया उभर रहा अपराधी गोरारी लेदरही मार्ग पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा है।
  • थानाध्यक्ष श्री राय ने उप निरीक्षक अनिल पाठक,
  • कांस्टेबल शुभम त्यागी, अंकुश सिंह, दिनेश यादव के साथ मौके पर पहुंच कर जबरदस्त घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक अच्छी क्वालिटी का देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व अन्य धारदार हथियार बरामद हुआ।
  • बाद में पुलिस टीम उसे थाने ले आई। यहां
  • पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मंगला सिंह गौतम पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम कनवरिया थाना खेतासराय जिला जौनपुर के रूप में हुई।
  • इस संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि यह उभरता हुआ शातिर अपराधी है । इसके खिलाफ लंबे समय से गंभीर शिकायतें मिल रही थी। विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।

About Author