Jaunpur news श्रीमद्भागवत कथा का पंचम दिवस: “संसार में कुछ भी भगवान से अलग नहीं” — आचार्य राघवेंद्र शास्त्री

श्रीमद्भागवत कथा का पंचम दिवस: “संसार में कुछ भी भगवान से अलग नहीं” — आचार्य राघवेंद्र शास्त्री
श्रीकृष्ण जन्म कथा ने श्रोताओं को किया भावविभोर
बदलापुर।
Jaunpur news बदलापुर के पूर्व विधायक बाबा दुबे के आवास ‘बाबा कुंज’ पर आयोजित सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन मंगलवार की संध्या, कथा व्यास आचार्य पं. राघवेंद्र शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
कथा के दौरान आचार्य शास्त्री ने कहा कि “संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं है। हमें श्रीकृष्ण के जीवन से संस्कारों की सीख लेनी चाहिए।” उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण भले ही स्वयं परमात्मा थे, फिर भी वे अपने माता-पिता के चरणों में नमन करना नहीं भूलते थे। यह हम सबके लिए एक महान संदेश है।
कथा में प्रेम नारायण जी ने धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब-जब इस धरती पर पापाचार और अन्याय बढ़ा है, तब-तब प्रभु ने अवतार लेकर धर्म की स्थापना की है। उन्होंने श्रीकृष्ण और श्रीराम के अवतारों का उल्लेख करते हुए बताया कि मथुरा के अत्याचारी कंस और त्रेता युग के रावण जैसे दुष्टों का नाश प्रभु ने स्वयं अवतार लेकर किया।
उन्होंने गोपियों के माखन चोरी प्रसंग का आध्यात्मिक विवेचन करते हुए कहा कि भगवान माखन यानी जीवन के सार तत्व को ग्रहण करते हैं और असार को छोड़ देते हैं। यह संदेश है कि हमें भी संसार की क्षणभंगुर वस्तुओं की बजाय अपने भीतर स्थित परमात्मा को पाने का प्रयास करना चाहिए।
कथा में मुख्य यजमान बदलापुर के प्रथम विधायक ओमप्रकाश ‘बाबा दुबे’ थे। इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री व जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, भाजपा प्रवक्ता (उत्तर प्रदेश) ओमप्रकाश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम राज सिंह, प्रेम प्रकाश दुबे, पूर्व राज्य मंत्री अरुण दुबे, अखिल मिश्र, सभाजीत तिवारी, डॉ. अशोक मिश्र, नीरज शुक्ला, उमा पांडेय, रमेश मिश्र, पुनीत तिवारी, हिमांशु मिश्र और वागीश तिवारी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।