Jaunpur news वित्त विधेयक और विद्यालय मर्जर के विरोध में पेंशनर्स व शिक्षकों का प्रदर्शन, सात सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
वित्त विधेयक और विद्यालय मर्जर के विरोध में पेंशनर्स व शिक्षकों का प्रदर्शन, सात सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
जौनपुर। वित्त विधेयक 2025 के जरिए पेंशन नियमों में बदलाव और प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ सोमवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद में पेंशनर्स और शिक्षकों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रदर्शनकारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार की नीतियों पर आक्रोश जताया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सी.बी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने सरकार की उदासीनता की आलोचना की।
प्रमुख मांगे इस प्रकार थीं:
- वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से पेंशन नियमों में किए गए बदलाव को वापस लिया जाए।
- आठवें वेतन आयोग के गठन का गजट नोटिफिकेशन पेंशनर्स के टर्म्स ऑफ रेफरेंस सहित तत्काल जारी किया जाए।
- पेंशनर्स को महंगाई राहत का शासनादेश कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ ही जारी किया जाए।
- कार्यरत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना दी जाए।
- पेंशन राशिकरण (कम्युटेशन) की अवधि 15 वर्षों से घटाकर 10 वर्ष की जाए।
- कोविड काल में रोकी गई 18 माह की महंगाई राहत राशि का भुगतान किया जाए।
- प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर की कार्रवाई को तत्काल रोका जाए।
सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक महासंघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग से मिलने वाले लाभों से वंचित करने की साजिश कर रही है। उन्होंने शिक्षकों की ओर से पेंशनर्स के संघर्ष में पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।
धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन प्राप्त कराते हुए आश्वासन दिया कि इसे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
सभा को प्रमुख रूप से इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, रामआसरे रजक, नरेंद्र त्रिपाठी, राम अवध यादव, बी.डी. सिंह, डॉ. आशाराम, सुबेदार यादव, के.पी. सोनकर, नंदलाल सरोज, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सुक्खूराम विश्वकर्मा, हीरालाल पांडेय, बेचन मिश्र, मदनमोहन सोनकर, राम अवध लाल, चंद्रशेखर सिंह, मंजुरानी राय, मोराली सिंह, आशा देवी, कांति सिंह, शिवेंद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दशरथ राम, शिवजोर प्रजापति, भारत यादव, शंभूराम यादव, गोरखनाथ माली, अजय सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, महेंद्र पाठक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया और मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की।
धरना सभा का संचालन जिला मंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।
👉 प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट संदेश था कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

