Jaunpur news बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर
1907 ई रिक्शा, आटो पर दर्ज किया चालक का नाम पता
राज्य महिला आयोग के निर्देश पर शुरू हुई पहल
जौनपुर।
महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले की यातायात पुलिस टीम ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। शहर में चलने वाले 1907 ई रिक्शा, आटो, ओला, उबर, कैब, रेपियो,टेम्पो जैसे अन्य वाहन पर चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर और उनका आधार अंकित करवाया।
शहर के सभी मुख्य चौराहों, तिराहों, पड़ाव अड्डों पर अचानक शुरू हुए इस अभियान से इनके चालकों में जबरदस्त हड़कंप देखा गया।
इस संबंध में राज्य महिला आयोग उत्त्तर प्रदेश की अध्यक्ष द्वारा महिलाओं के साथ हुई विभिन्न घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के बाबत प्रदेश भर में यह कड़ा निर्देश जारी किया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र को निर्देशित किया कि जिले भर में अभियान चला कर इसे तत्काल पूर्ण कराएं।
महकमें के उच्च अधिकारी का निर्देश मिलते ही यातायात विभाग की पूरी टीम ने इस पर अमल शुरू कर दिया। महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवागमन के विभिन्न साधनों जैसे ई-रिक्शा, ओला, उबर, कैब, रेपियो, ऑटो, टेम्पो आदि पर वाहन चालक का नाम, मोबाइल नंबर, और आधार नम्बर अंकित कराया गया।
इस संबंध में प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि शहर क्षेत्र में चलने वाले अधिकांश
सवारी वाहनों को यातायात कार्यालय बुलाकर अब तक 1907 वाहनों पर वाहन के अंदर (पीछे की ओर या यात्री द्वारा देखे जाने योग्य स्थान पर) चालक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर की जानकारी स्पष्ट रूप से हिन्दी भाषा में अंकित कराया गया है।