Jaunpur news शांति और जागरण का संदेश लेकर नगर में पहुंची दिव्य ज्योति कलश यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

शांति और जागरण का संदेश लेकर नगर में पहुंची दिव्य ज्योति कलश यात्रा, हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट : एस.के. गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news जन-जागरण और शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार से निकली दिव्य ज्योति कलश यात्रा सोमवार को मुंगराबादशाहपुर नगर में पहुंची। नगर में यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इसे दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
नगर में प्रवेश के साथ ही सबसे पहले पुरानी सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर परिसर में यात्रा का स्वागत किया गया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। इस दौरान यात्रा में सम्मिलित कलश को नगर के प्रमुख मार्गों—सतहरिया, सरोखनपुर, नई बाजार, तरहठी रोड आदि क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम संयोजक बैजनाथ ने बताया कि माँ भगवती शर्मा के अवतरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य जनमानस में शांति, सद्भाव और नैतिक चेतना का संचार करना है।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित की जा रही है।
यात्रा के स्वागत में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धा प्रकट की। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रा के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा।
बाक्स:
कलश यात्रा में रहे यह प्रमुख लोग शामिल
गायत्री परिवार से जुड़ी इस ऐतिहासिक कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इनमें हेमंत शर्मा, राजेन्द्र साहू बाबा जी, स्वप्निल पाण्डेय, माया शर्मा, अंकित, सन्दीप, राम जी सहित गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े अनेक लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
शांतिकुंज हरिद्वार से आए संत कैलाश नाथ, जय प्रकाश, सच्चिदानंद, धनश्याम और बरामभजन ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।