Jaunpur news ई-कवच फीडिंग में लापरवाही पर कटेगा वेतन: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

ई-कवच फीडिंग में लापरवाही पर कटेगा वेतन: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र
Jaunpur news जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति और ‘संभव अभियान 5.0’ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुपोषण उन्मूलन को लेकर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संभव अभियान 5.0 जुलाई से सितंबर 2025 तक चलेगा। इसमें जुलाई माह की थीम ‘मातृ पोषण’, अगस्त में ‘शिशु पोषण’ और सितंबर में ‘ऊपरी आहार व पोषण माह’ निर्धारित है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, 6 माह के बच्चों, कम वजन वाले नवजात और गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण सेवाओं से जोड़ने का कार्य होगा। इसके लिए स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी तय की गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन एमओआईसी (MOIC) और सीडीपीओ (CDPO) द्वारा ई-कवच ऐप पर डेटा फीडिंग में लापरवाही की जाएगी, उनका वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर समय से उपचार और गर्भवती महिलाओं की पोषण संबंधी निगरानी विभागीय समन्वय से सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तहसील दिवस से पहले बीएचएनडी (BHND) केंद्रों का निरीक्षण करें और निरीक्षण की जियोटैग फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। कार्य की प्रगति की भी स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी को नियमित समीक्षा की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने भी कहा कि किसी भी स्थिति में अभियान की प्रगति धीमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।