Jaunpur news मड़ियाहूं तहसील में लेखपालों का धरना प्रदर्शन, आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

Share


मड़ियाहूं तहसील में लेखपालों का धरना प्रदर्शन, आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

मड़ियाहूं, जौनपुर।
Jaunpur news हापुड़ में लेखपाल सुभाष मीरा द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के विरोध में मड़ियाहूं तहसील परिसर में सोमवार को लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लेखपालों का आरोप है कि सुभाष मीरा को बिना किसी शिकायत और जांच के जिलाधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया था, जिससे वे मानसिक तनाव में आ गए और अंततः आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।

धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखपाल संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि “बिना जाँच के की गई कार्यवाही न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि इससे लेखपालों का मनोबल भी टूटता है। अधिकारियों द्वारा जल्दबाजी में की जाने वाली कार्रवाइयों से कार्य करने में असुविधा होती है।”

प्रदर्शन के दौरान लेखपाल संघ की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दोषी अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को आगे भी बढ़ाया जाएगा।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे और उन्होंने दिवंगत साथी को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही।


About Author