मुफ्तीगंज ब्लाक के कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी ने बीडीओ पर लगाया गंदी टिप्पणी का आरोप
डीएम और सीडीओ से की लिखित शिकायत
बीडीओ ने कहा कि गलत है आरोप, मनबढ़ है कंप्यूटर ऑपरेटर,
काम नहीं करना चाहता, पूर्व बीडीओ भी रहते थे परेशान
केराकत। जौनपुर
मुफ्तीगंज ब्लाक के बीडीओ रामकृपाल द्विवेदी पर कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को फोन कर गंदी बातें करने का आरोप है। कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी ने डीएम और सीडीओ से बीडीओ की शिकायत की है। उसने बीडीओ के ट्रांसफर, और धर्मापुर ब्लाक के बीडीओ को यहां का चार्ज देने की मांग की है।
मुफ्तीगंज ब्लाक में श्रीराम दत्त कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है। उसके पत्नी रोशनी देवी की शिकायत है कि बीडीओ रामकृपाल द्विवेदी ने 18 फरवरी को रात में 9 बजे उसके मोबाइल पर फोन किया और पति रामदत्त के बारे में पूछा। रोशनी के मुताबिक बाद में बीडीओ ने उसे पल्लू में छिपाकर रखने की बात कही और ब्लाक पर नहीं भेजने की हिदायत दी।रोशनी के मुताबिक बीडीओ के शब्दों से उसे गहरा आघात लगा है।
उसने डीएम और सीडीओ को पत्र भेजकर बीडीओ की शिकायत की साथ ही बीडीओ के ट्रांसफर की मांग की। इस बारे में बीडीओ रामकृपाल द्विवेदी ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीराम दत्त और उसकी पत्नी का आरोप बेबुनियाद है। वह बहुत मनबढ़ है। वह काम नहीं करना चाहता। बहाने बनाकर कार्यालय से गायब हो जाता है। जब फोन किया जाता है तो वह फोन भी नहीं उठाता। बीडीओ ने बताया कि उन्होंने उसके कार्यशैली के बारे में डीडीओ से पहले ही बता दिया है।