Jaunpur news भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़ कर मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रणाली का करें निर्माण, एनपी सिंह

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़ कर मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रणाली का करें निर्माण, एनपी सिंह

शिक्षा सिर्फ नौकरी नहीं, जीवन के समग्र विकास के लिए होनी चाहिए, डॉ दिनेश चंद

जौनपुर। भारतीय शिक्षा बोर्ड की बहुप्रतीक्षित बैठक रविवार को शहर के एक होटल में संपन्न हुई।
जिसमें कक्षा 8 से 10 वीं और 12 वीं तक संचालित हो रहे जिले भर के निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में उपस्थित विद्यालय प्रबंधकों को संबोधित करते हुए भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पूर्व आईएएस डॉ. एन. पी. सिंह ने कहा कि यह बोर्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए कार्य कर रहा है। शिक्षा केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि जीवन के समग्र विकास के लिए होनी चाहिए।
डॉ. सिंह ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य एक ऐसी शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना है जिसमें आधुनिक विज्ञान, गणित और तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ वेद, उपनिषद, आयुर्वेद, योग, संस्कृत, गीता और अन्य भारतीय ज्ञान परंपराओं का समावेश हो।
उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति को पुनः जीवंत कर विश्वगुरु बनने की दिशा में यह एक सशक्त प्रयास है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निजी विद्यालयों को इस बोर्ड से जोड़कर एक स्वदेशी, सशक्त और मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रणाली का निर्माण किया जा रहा है।
जो विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ संस्कारित भी करेगी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिकों का निर्माण करना है। उन्होंने भारतीय शिक्षा बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए जिले के विद्यालयों से इसमें सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।
बैठक में आए विद्यालय प्रबंधकों ने बोर्ड की नीतियों और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए जुड़ने की इच्छा जताई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बोर्ड की प्रशंसा करते हुए अपील किया कि इस बोर्ड से सभी निजी विद्यालयों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व विधायक हरेंद्र देव सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, डॉ चन्द्रजीत मौर्य अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा किया गया।

बाक्स
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ
जौनपुर।
भारतीय शिक्षा बोर्ड के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एनपी सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने
शंखनाद और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने
भारतीय शिक्षा बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की प्रदेश भर में काफी तेजी से निजी विद्यालय की प्रबंधक जुड़ रहे हैं। यही वजह है कि आगे चलकर देश और समाज का बेहतर निर्माण करने में यह बोर्ड मिल का पत्थर साबित होगा।

बाक्स
इनकी उपस्थिति रही महत्वपूर्ण
जौनपुर। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन, जेब्रा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय सेठ,पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण, शंभुनाथ, अमरनाथ सेठ, मनोज विश्वकर्मा, डॉ हेमंत, विकास सहित अनेकों शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षक,प्रबंधक और शिक्षक संगठनों की उपस्थिति रही।

About Author