Jaunpur news धर्मापुर निवासी रामदुलार पाल को श्रद्धांजलि, विधायक ने किया व्यक्तित्व का स्मरण

धर्मापुर निवासी रामदुलार पाल को श्रद्धांजलि, विधायक ने किया व्यक्तित्व का स्मरण
जफराबाद।
Jaunpur news धर्मापुर गांव निवासी रामदुलार पाल को रविवार को आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और स्व. रामदुलार पाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।
जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने स्व. रामदुलार पाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे एक संवेदनशील और सेवा-भाव से ओतप्रोत व्यक्ति थे। उन्होंने कहा, “रामदुलार पाल जीवन भर मानसिक, शारीरिक और अपनी सीमित आर्थिक क्षमता के बावजूद लोगों के दुःख-सुख में सहभागी रहे। उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी उन्हें एक दयालु, सहज, और समाजसेवी व्यक्तित्व के रूप में याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में रविन्द्र पाल, राजेश पाल, रवी पाल, शिशु त्रिपाठी, कृपाशंकर यादव, नवनीत यादव, विवेक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।