Jaunpur news महाराष्ट्र में हिंदी भाषा विवाद को लेकर जौनपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन

Share


महाराष्ट्र में हिंदी भाषा विवाद को लेकर जौनपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन
राज ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी, पुतला दहन कर जताया विरोध

जौनपुर।

Jaunpur news महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के साथ हो रहे व्यवहार और भाषा को लेकर उपजे विवाद के विरोध में रविवार को शिवसेना जौनपुर इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनका पुतला चप्पलों एवं डंडों से पीटकर अपना आक्रोश जाहिर किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष नागेश दुबे ने कहा कि, “महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वाले उत्तर भारतीयों पर जिस प्रकार का अत्याचार हो रहा है, वह अत्यंत निंदनीय है। हम उत्तर भारतीय इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि किसी व्यक्ति को शुद्ध मराठी नहीं आती तो क्या वह महाराष्ट्र में नहीं रह सकता? क्या यह किसी के बाप की जागीर है?” उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे भाषायी अत्याचारों के खिलाफ शिवसेना मजबूती से आवाज उठाती रहेगी।

शिवसेना सदर प्रभारी संदीप चौहान ने कहा, “हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हम भारत के किसी भी कोने में हिंदी बोल सकते हैं। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को सताया जाना संविधान और राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध है। यदि ऐसे अराजक तत्व नहीं सुधरे तो आंदोलन का दायरा पूरे देश में फैलाया जाएगा।”

प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों ने यह भी कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हर व्यक्ति को अपनी पसंद की भाषा बोलने का अधिकार है। किसी पर कोई भाषा थोपना जबरदस्ती है और संविधान के खिलाफ है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप, जिला प्रभारी विकास पांडे, नगर अध्यक्ष अवधेश यादव, केराकत तहसील अध्यक्ष खुशहाल उर्फ गोलू गिरी, बृजेश यादव, अभिषेक यादव, प्रमोद यादव, सौरभ मौर्या, रवि चौहान, आशीष सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।


About Author