Jaunpur news तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur थाना सुरेरी क्षेत्र के हरिहपुर गांव निवासी विशाल यादव द्वारा तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार, 13 जुलाई 2025 को शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में आरोपी विशाल यादव पुत्र इन्द्रकुमार यादव उर्फ पकौड़ी (उम्र लगभग 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर BNSS की धारा 170/126/135 के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: विशाल यादव
- पिता का नाम: इन्द्रकुमार यादव उर्फ पकौड़ी यादव
- निवासी: ग्राम हरिहपुर, थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर
- उम्र: लगभग 19 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- सत्येन्द्र भाई पटेल – थानाध्यक्ष, थाना सुरेरी
- उपनिरीक्षक संजय सिंह
- हेड कांस्टेबल बृजेश वर्मा
- कांस्टेबल प्रदीप चतुर्वेदी
पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों से परहेज करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।