Jaunpur news सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
Jaunpur news जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र के उगापुर गांव निवासी एक युवक को सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ‘विक्रान्त’ नामक ट्विटर आईडी से यह आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्ज कराई गई थी।
शिकायत की सूचना मिलते ही थाना सिकरारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टकर्ता की पहचान विक्रम कुमार पुत्र उदयराज के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस विभाग ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली किसी भी गतिविधि को गंभीरता से लिया जाएगा और इस प्रकार के कृत्य पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।