Jaunpur news पानी का छींटा पड़ने पर कुल्हाड़ी से हमला, बाइक सवार की हत्या – तीन आरोपी गिरफ्तार

पानी का छींटा पड़ने पर कुल्हाड़ी से हमला, बाइक सवार की हत्या – तीन आरोपी गिरफ्तार
Jaumpur जौनपुर।खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर बाजार में एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब बाइक से उड़े बरसात के पानी के छींटे से नाराज एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर बाइक सवार युवक की हत्या कर दी। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेखपुर सुतौली गांव निवासी संतोष यादव (35) पुत्र जयनाथ यादव बाइक से डीजल लेने खुटहन जा रहे थे। गौसपुर बाजार के पास चंद्रभान यादव की पाही के सामने सड़क पर पानी भरा हुआ था। तेज रफ्तार से निकलते समय बाइक से उड़े पानी के छींटे पास खड़े गौसपुर निवासी चंद्रभान यादव पर पड़ गए।
इस मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि चंद्रभान ने पास की पाही से कुल्हाड़ी उठाकर संतोष के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल संतोष को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी चंद्रभान को घटना के एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामले में शामिल मुख्य अभियुक्त शैलेश और सह अभियुक्त सुरेन्द्र को भी दो घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया गया।
घटना की जानकारी देते सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्षेत्र में इस जघन्य वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।