Jaunpur news श्रावण मास को लेकर त्रिलोचन महादेव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने लिया जायजा

Share


श्रावण मास को लेकर त्रिलोचन महादेव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने लिया जायजा
केराकत, जौनपुर।

श्रावण मास के अवसर पर त्रिलोचन महादेव मंदिर में संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शनिवार को उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की आवाजाही की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बांस-बल्ली से डिवाइडर बनाए जाएं, जिससे श्रद्धालु orderly तरीके से दर्शन कर सकें और जलाभिषेक कर सकें।

इसके साथ ही मंदिर परिसर में नियमित साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

– धीरज सोनी


About Author