Jaunpur news एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने किया सैकड़ों पौधों का रोपण

Share


“एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने किया सैकड़ों पौधों का रोपण
जौनपुर।

श्रावण मास के पहले दिन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पार्थ ग्लोबल एकेडमी, सहकारी कॉलोनी पूर्वी रुहट्टा, जौनपुर के छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं ने मिलकर स्कूल परिसर में 100 से अधिक छायादार वृक्षों का रोपण किया।

यह वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि जब तक वे विद्यालय में रहेंगे, पौधों की सेवा और संरक्षण करते रहेंगे। बच्चों ने यह भी कहा कि भविष्य में जब भी स्कूल आएंगे, अपने द्वारा लगाए गए पौधों को देखकर उन्हें अत्यंत गर्व और खुशी होगी।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं—प्रतीभा सिंह, रश्मि सिंह, निहारिका शर्मा, साक्षी सोनी, श्वेता सिंह, सोनम मिश्रा, स्वाति श्रीवास्तव और पार्वती मौर्या—ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवनदायिनी भी हैं। धर्मग्रंथों में भी कहा गया है कि “एक वृक्ष दस पुत्र समान है।” वृक्षारोपण ही जलवायु शुद्ध रखने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा सिंह ने बच्चों, शिक्षिकाओं एवं समस्त सहयोगियों को उनके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्येन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. सरोज सिंह, तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी—पवन अग्रहरि, राजमन राव, प्रशांत, करण कुमार, राधिका आदि भी उपस्थित रहे।


About Author