Jaunpur news ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेल यातायात ढाई घंटे तक रहा बाधित

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेल यातायात ढाई घंटे तक रहा बाधित
जफराबाद (जौनपुर)।
Jaunpur news शुक्रवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर गांव के पास गोमती नदी पुल के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ और रेल यातायात करीब ढाई घंटे तक बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही किसान एक्सप्रेस के चालक ने जौनपुर जंक्शन पर पहुंचकर सूचना दी कि ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। उसी समय सुबह 7:40 बजे मरुधर एक्सप्रेस जौनपुर स्टेशन पर पहुंच चुकी थी और उसे वाराणसी की दिशा में रवाना करने का सिग्नल मिल चुका था। चालक को काउशन पर भेजा गया, लेकिन शव देखकर उसने ट्रेन को तत्काल रोक दिया।
इधर जफराबाद स्टेशन की ओर से भी सुहेलदेव एक्सप्रेस सहित फैजाबाद रूट की कई मालगाड़ियां रोक दी गईं। सुबह 8:42 बजे आरपीएफ के एसआई वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को ट्रैक से हटवाया गया, जिसके बाद ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो सकी।
आरपीएफ एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल बनवासी (30 वर्ष) पुत्र वकील बनवासी, निवासी कुकुहाँ गांव, थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।