Jaunpur news बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार
Jaunpur news जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र में स्थित कटवार हाल्ट के पास चेन पुलिंग कर खड़ी की गई रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पथराव की यह घटना माह मई में राजाबाजार बनकट में बारात के दौरान हुए विवाद की रंजिश के चलते अंजाम दी गई थी।
घटना का विवरण:
जौनपुर से रायबरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को कटवार हाल्ट के पास चेन पुलिंग कर रोका गया था। ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ युवकों की पहचान उन लोगों ने कर ली जिनसे पहले बारात के दौरान विवाद हुआ था। सूचना पाकर अभियुक्त रोहित यादव व सौरभ यादव ने अपने अन्य साथियों को फोन करके मौके पर बुला लिया।
उपद्रवियों ने ट्रेन में चढ़कर विवाद करने के साथ-साथ पीड़ितों की तलाश शुरू कर दी। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो अभियुक्तों ने जानलेवा हमले की नीयत से ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री जान-माल के खतरे से जूझते रहे। हमले में ट्रेन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
गिरफ्तारी का विवरण:
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में, बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव एवं निरीक्षक (अपराध) प्रमोद यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। वायरल वीडियो और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम:
- रोहित यादव, निवासी आदमपुर, थाना बरसठी
- शशिकांत यादव, निवासी डिहवा, थाना बरसठी
- अखिलेश यादव , निवासी डिहवा, थाना बरसठी
- आशु यादव, निवासी नई दिल्ली बडान कटवार, थाना बरसठी
- सागर बिंद , निवासी कटवार, थाना बरसठी
- शुभम मौर्य , निवासी कटवार, थाना बरसठी
- कृष्णा यादव, निवासी धरिकापुर, थाना बरसठी
- संकेत पाल निवासी गोपालपुर, थाना बरसठी
- प्रिंस बिंद , निवासी धरिकापुर, थाना बरसठी
- पवन यादव, निवासी कटवार, थाना बरसठी
बरसठी पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ अराजक तत्व द्वारा तीन पर पथराव किया गया था जिसमें कई यात्री घायल हुई थी और ट्रेन की सीसी भी टूटे थी मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके का निरीक्षण किया गया वीडियो के आधार पर कल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है