Jaunpur news पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद

Share

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद

Jaunpur news जौनपुर।जिले में सक्रिय शातिर चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत को जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सुजानगंज, एसओजी टीम, थाना तेजीबाजार व खुटहन पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों और एक चोरी का सामान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक चोर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ की पूरी घटना

यह कार्रवाई आज थाना सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम बारा नहर के पास हुई। पुलिस टीम गश्त के दौरान अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी कर रही थी, तभी चार संदिग्ध बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस को देख उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और तीन को मौके से दबोच लिया गया, जबकि दो फरार हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  1. बृजेश गौतम पुत्र फूलचन्द गौतम, निवासी कोटिला मुरादपुर, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर (घायल)
  2. पप्पू उर्फ प्यारे लाल पुत्र गिरधारी लाल, निवासी नरवारी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़
  3. हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव पुत्र श्याम नारायण अग्रहरि, थाना कोईरीपुर, चांदा, जनपद सुल्तानपुर

फरार अभियुक्त

  1. रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक पुत्र राम प्रकाश दूबे, निवासी ग्राम पिलकिछा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर
  2. अरुण उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा पुत्र छोटे लाल, निवासी बरचौली (रामगंज), थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी

एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

एक मैजिक वाहन जिसमें 85 पीतल के घंटे बरामद हुए

एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस

2800 रुपये नगद

दो मोबाइल फोन

मुकदमा दर्ज

इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी के संबंध में थाना सुजानगंज में मु आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बदमाशों का आपराधिक इतिहास

बृजेश गौतम के विरुद्ध जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों में कुल 23 मुकदमे,
पप्पू उर्फ प्यारे लाल के विरुद्ध 7 मुकदमे,
रिंकू पंडित के विरुद्ध 7 मुकदमे,
अरुण उर्फ खलीफा व हरि श्याम अग्रहरि के विरुद्ध भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम

उ0नि0 यजुवेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुजानगंज

उ0नि0 दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष तेजीबाजार

उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी

उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव, प्रभारी अपराध टीम, थाना खुटहन

जौनपुर पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में सक्रिय चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author