Jaunpur news सरकारी स्कूल बचाओ अभियान के तहत जौनपुर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, दिया संदेश— “मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए”

Share

सरकारी स्कूल बचाओ अभियान के तहत जौनपुर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, दिया संदेश— “मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए”

जौनपुर।
Jaunpur news सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘सरकारी स्कूल बचाओ अभियान’ के तहत राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मंगलवार को जौनपुर पहुंचे। उन्होंने मीरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय से इस अभियान की शुरुआत की और सरकार के निर्णय का जोरदार विरोध किया।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह अभियान अब पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा और आम आदमी पार्टी हर उस जगह विरोध करेगी जहां-जहां स्कूलों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय पर भी असहमति जताते हुए कहा कि “बच्चों ने पढ़ाई बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन स्कूल बंद कर दिए गए। अब हमारी आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट है।”

“मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” के नारों के साथ उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मीरगंज खास से मीरगंज तक करीब तीन किलोमीटर लंबी पदयात्रा भी की, जिसमें स्कूली बच्चों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा, पूर्वांचल अध्यक्ष राजेश यादव, जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, काशी प्रांत उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, पंचायत प्रकोष्ठ के विनोद सिंह वत्स, महासचिव विनोद प्रजापति, मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रेखा जायसवाल, जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा, उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस संबंध में जानकारी आम आदमी पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दी।

About Author