Jaunpur news लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों संग गिरफ्तार

Share

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों संग गिरफ्तार

Jaunpur news जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजाबाद गांव के पास पुलिस ने एक जुलाई को हुई चैन लूट की घटना में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक, दो मोबाइल और लूटी गई सोने की चैन बरामद की है।

गौरतलब है कि एक जुलाई को न्यू कालोनी जगदीशपुर निवासी विद्यमान सिंह पुत्र स्वर्गीय वंशनारायण सिंह के साथ लुटेरों ने चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बैजाबाद गांव के पास लूट की वारदात में शामिल बदमाश मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्री सिंह, हल्का प्रभारी एसआई संजय कुमार, भगवान यादव, विपुल राय समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनिल सरोज पुत्र शोभनाथ सरोज, यज्ञ सरोज पुत्र विनोद सरोज (दोनों निवासी इमामशाहपुर, थाना मड़ियाहूं) तथा हुकुमचंद राजभर पुत्र रामाश्रय राजभर (निवासी कल्याणपुर, थाना मड़ियाहूं) के रूप में हुई है। उनके पास से लूटी गई सोने की चैन भी बरामद कर ली गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में चार बदमाश शामिल थे। तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चौथा अभियुक्त करन राजभर पुत्र रामाश्रय निवासी कल्याणपुर (थाना मड़ियाहूं) फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

About Author