Jaunpur news एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पूर्व विधायक ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पूर्व विधायक ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जफराबाद, जौनपुर।
सिरकोनी विकास खंड के नाथुपुर ग्राम पंचायत में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पौधा लगाकर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हरित भारत की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाना है। कार्यक्रम के दौरान नीम, पीपल, बरगद, आम, अमरूद सहित सैकड़ों पौधे लगाए गए।
पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा, “वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनिवार्य हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। यह केवल अभियान नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल को अपना सामाजिक कर्तव्य समझें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती सुचिता सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर, भाजपा नेता अरविंद सिंह, शिवआसरे सिंह, सरोज समेत कई गणमान्य लोगों ने भी पौधारोपण किया। गांव के लोगों की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम की विशेषता रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पौधों की सुरक्षा व पालन-पोषण का संकल्प लिया।