Jaunpur news एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

Share

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के निर्देशानुसार “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बुधवार, 9 जुलाई को राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में “अटल वन” की नींव रखकर की गई।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक कुंवर जय सिंह की प्रेरणा और प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह के सहयोग से किया गया। इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 200 नीम के पौधे रोपे गए, जिसका उद्देश्य कम स्थान में अधिक हरियाली विकसित करना और पर्यावरण को संरक्षित करना है।

“अटल वन योजना” भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसमें स्थानीय प्रजातियों को बढ़ावा देने और सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत लगाए गए नीम के वृक्ष न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. अजय यादव, कार्यालय अधीक्षक सुधांशु सिंह, शाश्वत मिश्र, सूरज तिवारी समेत महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और वृक्षारोपण को नियमित अभियान के रूप में जारी रखने का आह्वान किया।

About Author