Jaumpur news शिक्षा क्षेत्र की नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें छात्र : प्रो. राकेश कुमार

शिक्षा क्षेत्र की नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें छात्र : प्रो. राकेश कुमार
सुमन पीजी कॉलेज पेसारा में छात्रों को वितरित किए गए स्मार्टफोन और टैबलेट, अतिथियों ने किया डिजिटल युग में सकारात्मक उपयोग पर जोर
Jaunpur news जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज पेसारा में स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रों को डिजिटल युग की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी और स्मार्टफोन के सकारात्मक उपयोग पर विशेष जोर दिया।


समारोह में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “स्मार्टफोन आज की शिक्षा और जानकारी प्राप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसका उपयोग पठन-पाठन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में किया जाए तो यह बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यादव महासभा के संरक्षक एवं संयोजक लालजी यादव ने कहा कि आज की दुनिया स्मार्टफोन के माध्यम से हमारी मुट्ठी में है। छात्र-छात्राएं इसका सदुपयोग कर सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राकेश अहीर ने कहा कि, “स्मार्टफोन एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर की जानकारी से भरा है। बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। आज बेटियाँ शिक्षा, तकनीक और रक्षा के क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।”
पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव ने छात्रों से अपील की कि वे स्मार्टफोन को केवल मनोरंजन का साधन न समझें, बल्कि इसे ज्ञान का भंडार मानकर उसका सही दिशा में उपयोग करें।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव ने स्मार्टफोन को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में एक अहम उपकरण बताते हुए कहा कि डिजिटल युग में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रबंधक डॉ. सुमन यादव ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन पूर्व एआईजी स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन महेंद्र प्रताप यादव ने किया, जिन्होंने अपने गीतों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।
इस अवसर पर शिक्षक संदीप यादव, गौरव कुमार, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। समारोह में सभी छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया।