Jaunpur news बदलापुर में पीली नदी किनारे होगा वृहद वृक्षारोपण अभियान, 11 हजार पौधे लगाएंगे पर्यावरण मित्र

बदलापुर में पीली नदी किनारे होगा वृहद वृक्षारोपण अभियान, 11 हजार पौधे लगाएंगे पर्यावरण मित्र
10 जुलाई को रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित हैं आप
Jaumpur news बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर संकल्पित, पीली नदी संरक्षित अभियान के अंतर्गत 10 जुलाई 2025 को एक वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पीली नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में 51 हजार पौधे लगाने के संकल्प की शुरुआत की जाएगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन एवं पर्यावरण विभाग, डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के कर-कमलों द्वारा 11 हजार पर्यावरण मित्रों के सहयोग से 11 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है।
📅 कार्यक्रम विवरण (10 जुलाई 2025):
1. रक्तदान शिविर का शुभारंभ
🕗 समय : प्रातः 08:30 बजे
📍 स्थान : श्री कमलम कार्यालय, मरगूपुर, बदलापुर
2. वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ
🕘 समय : प्रातः 09:00 बजे
📍 स्थान : ग्राम शाहपुर, पीली नदी के किनारे
इस विशेष अवसर पर क्षेत्रीय विधायक का जन्मदिवस भी है। अतः कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति न केवल पर्यावरण संरक्षण के कार्य को समर्थन देगी, बल्कि जनप्रतिनिधि को आशीर्वाद देने का भी सुअवसर प्रदान करेगी।
देवतुल्य जनमानस एवं समस्त क्षेत्रवासी इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।