Jaunpur news बीएसए ने किया “स्कूल चलो”, पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

शाहगंज में बीएसए ने किया “स्कूल चलो”, पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ
हर घर में दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा – डॉ. गोरखनाथ पटेल
Jaunpur news जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय चकराज सहावे (कक्षा 1 से 8) में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने “स्कूल चलो अभियान”, “पौधारोपण” और “स्वच्छता जागरूकता अभियान” का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

बीएसए ने कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर की। रैली में बच्चों ने “हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “हम बच्चों का नारा है – शिक्षा अधिकार हमारा है”, और “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल ज़रूर जाएंगे” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
रैली के उपरांत बीएसए, एबीएसए और शिक्षकों ने गांव में घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया और बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की। गांव में एक चौपाल भी आयोजित की गई, जहां बीएसए ने बच्चों का नामांकन फॉर्म भरकर उन्हें स्कूल में प्रवेश दिलाया। नामांकित बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें शैक्षणिक सामग्री (पुस्तकें, कॉपी, पेन आदि) वितरित की गई।
स्वच्छता अभियान के तहत बीएसए, एबीएसए व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ये तीनों अभियान – शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण – समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि “स्कूल चलो अभियान” का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है, “स्वच्छता अभियान” स्कूल और परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए है, और “पौधारोपण अभियान” पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने कहा कि इन अभियानों के माध्यम से बच्चों में जिम्मेदारी, अनुशासन और सामाजिक सरोकार की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान तबरेज पंकज सिंह, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, अशोक कुमार मौर्य, सहायक पटलविंद्यवासिनी उपाध्याय, एसआरजी कमलेश यादव व अजय मौर्य, एसएमसी अध्यक्ष तिलकधारी राजभर सहित शिक्षक, शिक्षामित्र व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।