Jaunpur news चटख धूप में उड़ रही खेतों की धूल, किसानों की बढ़ी चिंता

चटख धूप में उड़ रही खेतों की धूल, किसानों की बढ़ी चिंता
Jaunpur news मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जहां इस समय धान की रोपाई जोरों पर होनी चाहिए थी, वहां खेतों में चटख धूप और उड़ती धूल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हर सुबह किसान आसमान में बादलों की हल्की आवाजाही देख उम्मीद करते हैं कि शायद आज बारिश हो जाए, लेकिन शाम होते-होते मायूसी ही हाथ लगती है।
बीते तीन वर्षों से क्षेत्र में औसत से कम वर्षा हुई है, जिससे कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस वर्ष स्थिति और भी बदतर हो गई है। खेतों में तैयार की गई धान की नर्सरी तेज धूप के कारण झुलस रही है। जो किसान नहर या पम्पिंग सेट के सहारे सिंचाई कर रोपाई करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें गर्म पानी और तेज धूप की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
भूमिगत जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। पम्पिंग सेट या तो पर्याप्त पानी नहीं दे रहे या कुछ देर चलने के बाद पानी देना बंद कर दे रहे हैं। बिजली की हालत भी बेहद खराब है। भीषण गर्मी में जहां पंखा, कूलर और एसी की खपत पहले से ही अधिक है, वहीं जैसे ही बिजली आती है, किसान एक साथ पम्पिंग सेट चला देते हैं, जिससे वोल्टेज गिर जाता है।
स्थिति यह है कि बिजली कभी-कभार ही आती है और जब आती भी है तो टिकती नहीं, जिससे किसान न तो खेतों की ठीक से सिंचाई कर पा रहे हैं और न ही ग्रामीण जनजीवन सामान्य ढंग से चल पा रहा है। बिजली की आंख-मिचौनी से लोग पूरी नींद भी नहीं ले पा रहे हैं।
कुल मिलाकर क्षेत्र में बारिश की कमी, जलस्तर में गिरावट और बिजली संकट ने किसानों को भारी चिंता में डाल दिया है। किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं, क्योंकि यदि जल्द ही बारिश नहीं हुई, तो धान की फसल पर संकट और गहरा सकता है।