Jaunpur news दसवीं मोहर्रम के ताजिया जुलूस में भाजपा प्रवक्ता के बयान को लेकर बवाल, सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कोतवाली का किया घेराव

दसवीं मोहर्रम के ताजिया जुलूस में भाजपा प्रवक्ता के बयान को लेकर बवाल, सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कोतवाली का किया घेराव
Jaunpur news जौनपुर। दसवीं मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान मंच से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता शम्सी आज़ाद द्वारा धर्मगुरु को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय की महिलाओं ने कोतवाली का घेराव किया।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ईरान के धर्मगुरु अयातुल्ला ख़ामनेई और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर जमकर नारेबाजी की। “हाय हुसैन” के नारे भी गूंजे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता के साथ मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका में 17 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद भीड़ और अधिक आक्रोशित हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। यह पूरा घटनाक्रम शहर कोतवाली क्षेत्र का है।